डगरूआ. थानाक्षेत्र के बरसौनी टोल प्लाजा पर सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत 52.485 विदेशी शराब बरामद की गयी.डगरूआ थाना पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार ने बताया कि बीते सोमवार संध्या गश्ती के क्रम बरसौनी टोल प्लाजा के पास वाहन जांच की जा रही थी.तभी बायसी की ओर से आ रहे एक उजले रंग की कार दिखाई दी जिसे रोकने का इशारा किया गया तो उक्त कार का चालक कार रोककर भागने लगा.साथ के पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर उक्त भाग रहे व्यक्ति को पकड़ा गया. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान सानू मोदक,उम्र 26 वर्ष साकिन मनोरा,थाना चाकुलिया, जिला उत्तरी दिनाजपुर,पश्चिम बंगाल के रूप में हुई .भागने का कारण पूछने पर कार के चारों दरवाजे में विदेशी शराब होने की बात स्वीकार की. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब जब्त कर थाना लाकर बिहार संशोधित मध्य निषेध अधिनियम 2016 के तहत कार्रवाई पूरी की गई.इस मौके पर डगरूआ थाना के अवर निरीक्षक दीपक कुमार गौतम, अर्जुन राम डगरूआ थाना के सशस्त्र बल गाजो लाल विश्वास,विजय कुमार गुलजारीलाल नंदा,चौकीदार दिलीप कुमार यादव सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है