प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड सभाकक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र की अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कार्ड निर्माण तथा 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय बंदना कार्ड पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में बीडीओ ने कहा कि सरकार के निदेशानुसार 26 मई से 28 मई तक आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए विशेष अभियान का आयोजन किया जाना है. इस विशेष अभियान के तहत सभी पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. इस विशेष अभियान की सफलता के लिए अधिकारियों,आशा फेस्टिलेटर, सीएसपी संचालक, विकास मित्र सहित जनप्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सभी ध्यान रखें कि एक भी पात्र लाभुक कार्ड से वंचित नहीं रहे. मौके पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अबू नसर फैजी, स्वास्थ्य प्रबंधक तोफिर कमर, आशा कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत कुमार सहित सभी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है