22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकतंत्र की मजबूती के लिए तकनीकी जागरूकता आवश्यक : डीएम

सभी विधानसभा क्षेत्रों में चलेगा मतदाता जागरूकता अभियान

सभी विधानसभा क्षेत्रों में चलेगा मतदाता जागरूकता अभियान

पूर्णिया. लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, सशक्त एवं सहभागितापूर्ण बनाने की दिशा में पूर्णिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है. इस अभियान के अंतर्गत जिले के कुल 07 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 07 मोबाइल प्रचार वाहन निकाले जाएंगे. इनके माध्यम से मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) और वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) की कार्यप्रणाली से परिचित कराया जाएगा तथा उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.18 अगस्त को जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी समाहरणालय परिसर से कुल 07 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके बाद ये वाहन निर्धारित विधानसभावार रूट चार्ट के अनुरूप मतदाताओं तक पहुंचेंगे और उन्हें मतदान की प्रक्रिया के प्रति जागरूक करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी ही सबसे बड़ा आधार है. यह आवश्यक है कि प्रत्येक मतदाता न केवल मतदान केंद्र तक पहुंचे बल्कि मतदान मशीनों की पारदर्शी कार्यप्रणाली से भी भलीभांति अवगत हो सकें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इवीएम और वीवीपैट पूरी तरह सुरक्षित एवं विश्वसनीय हैं. इनकी तकनीक को समझने से मतदाता मतदान के दिन निर्भीक एवं आत्मविश्वास के साथ अपना मत दे सकेंगे.

मतदाताओं का बढ़ेगा आत्मविश्वास

प्रशासन का मानना है कि इन प्रचार वाहनों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य यही है कि मतदाता मतदान के दिन किसी प्रकार की झिझक या आशंका महसूस न करें. उन्हें मतदान केंद्र पर पहुंचकर मशीन का सही उपयोग करने में आत्मविश्वास मिले और वे निडर होकर लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर सकें.

मतदाता जागरूकता अभियान से बढ़ेगी भागीदारी

इस अभियान से जिले में मतदाता जागरूकता को नया आयाम मिलेगा. यह पहल न केवल मतदाताओं में जागरूकता लाएगी बल्कि लोकतंत्र की जड़ों को और अधिक मजबूत करेगी.साथ ही इससे यह संदेश भी जाएगा कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel