बीकोठी. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़हराकोठी में कार्यरत आशा मैनेजर रंजीत कुमार ने मध्य विद्यालय सुखासन कोठी में मतदाता जागरूकता अभियान का आगाज किया . अभियान के तहत आशा एवं आंगनबाड़ी दीदियों ने मतदाताओं को जागरूक किया. आशा मैनेजर रंजीत कुमार ने कहा कि मतदान करना हर नागरिक का कर्तव्य है. आशा दीदियों एवं ग्रामीणों से कहा कि दीपावली एवं छठ के बाद विधानसभा चुनाव है. सबों को आगामी चुनाव में मतदान करना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

