पूर्णिया. संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार का केंद्र पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता द्वारा कला भवन नाट्य विभाग के सहयोग से दो से 15 अगस्त तक कई कार्यक्रम होनेवाले हैं. पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता के बिहार प्रभारी राजेश्वरी चंद्रा की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत तिरंगा रंगोली, तिरंगा राखी, क्विज, साइकिल रैली, लेखन, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा यात्रा, सेल्फी तिरंगा इत्यादि अन्य कार्यक्रम अलग-अलग तिथियों में आयोजित होंगे. हर घर तिरंगा कार्यक्रम के स्थानीय संयोजक विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार एवं इजेडसीसी कोलकाता द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कलाभवन नाट्य विभाग की ओर से मंगलवार को तिरंगा रंगोली कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी पंकज कुमार पटेल, प्रसिद्ध चित्रकार किशोर कुमार राय उर्फ गुलु दा, कलाभवन नाट्य विभाग के निदेशक कुन्दन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अंजनी श्रीवास्तव समेत अन्य ने किया. मौके पर मौजूद जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी पंकज कुमार पटेल ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को बेहतर ढंग से करने और कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने मौके पर भाग लिए कलाकारों के बीच राज्य सरकार की ओर से कला के क्षेत्र में विभिन्न योजना और कलाकार पंजियन संदर्भ में भी विस्तृत जानकारी दी. तिरंगा रंगोली और तिरंगा राखी कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे चित्रकार किशोर कुमार राय ने भाग लेनेवाले कलाकारों की जानकारी दी. कार्यक्रम में 50 से अधिक कलाकारों ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रसिद्ध चित्रकार किशोर कुमार राय गुल्लू दा, संयोजक विश्वजीत कुमार सिंह, नाट्य निर्देशक कुंदन कुमार सिंह, नाट्य विभाग के कोषाध्यक्ष अंजनी कुमार श्रीवास्तव, रंगकर्मी शिवाजी राम राव आदि की अहम भूमिका रही. भाग लिए कलाकारों को प्रमाण पत्र भी मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

