14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमौर विधानसभा के प्रत्याशी बायसी अनुमंडल में करेंगे नामांकन

विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही अमौर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है.

अमौर. विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही अमौर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. जहां संभावित प्रत्याशियों के बीच काफी गहमा-गहमी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी जोर शोर से चल रही है. अमौर प्रखंड के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजा राम पंडित ने बताया कि अमौर विधानसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा. नाम निर्देशन की प्रक्रिया बायसी अनुमंडल कार्यालय में पूरी की जायेगी, जिसकी सभी प्रारंभिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. अमौर विधानसभा के लिए नामांकन 13 से 20 अक्टूबर, संवीक्षा 21अक्टूबर, अभ्यर्थिता वापसी 23 अक्टूबर, मतदान 11 नवंबर और मतगणना 14 नवंबर निर्धारित की गयी है. विधानसभा चुनाव के सफल संचालन हेतु प्रखंड में परिवहन, भंडारण, सुरक्षा, वितरण, कोषांगों व टीमों का गठन करने का निर्देश दिया गया है. प्रखंड में बूथों पर मौजूद मूलभूत सुविधाओं के जांच हेतु सेक्टर पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्हें बूथों का भौतिक सत्यापन कर यथाशीघ्र प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. प्रखंड में मतदाता सूची सहित अन्य सभी निर्वाचन से संबंधित कार्य पूरे कर लिये गये हैं. उन्होंने बताया कि अमौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 378 बूथ बनाये गये हैं. इन बूथों पर कुल तीन लाख 11 हजार 494 मतदाता मतदान करेंगे. इसमें एक लाख 68 हजार 161 पुरुष मतदाता एवं एक लाख 43 हजार 323 महिला मतदाता शामिल हैं. चुनाव के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी और निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में विॆधानसभा चुनाव संपन्न कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel