पर्यवेक्षण गृह में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन पूर्णिया. बिहार दिवस के अवसर पर पर्यवेक्षण गृह पूर्णिया में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के पहले दिन 22 मार्च को बिहार की स्थापना और प्रगति पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम के दूसरे दिन पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन सोमवार को पर्यवेक्षण गृह के परिसर में किशोर न्याय परिषद के तत्वावधान में किशोरों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश कन्हैया जी चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान अपर जिला न्यायाधीश गौरव सिंह, किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी संजय कुमार सरोज,पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार, किशोर न्याय परिषद के सदस्यगण,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सुमित प्रकाश उपस्थित रहे. किशोरों ने मूक अभिनय की प्रस्तुति के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. साथ ही नाटक मंचन के द्वारा नशा मुक्ति का भी संदेश दिया गया. वहीं बच्चों ने बिहार की अस्मिता और समृद्धि पर भाषण और नृत्य की प्रस्तुतियां की. कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए जिला न्यायाधीश कन्हैया जी चौधरी ने पर्यवेक्षण गृह में आवासित किशोरों से सही रास्ते पर चलने की सलाह दी. किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी संजय कुमार सरोज ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अपने संबोधन में आगत अतिथियों का शुक्रिया अदा किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों को बधाई दी.सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन अक्षय शर्मा के निर्देशन में हुआ, जिसमें शिक्षक अनुपम कुमार और सुमित भारती ने सहयोग प्रदान किया. कार्यक्रम के दौरान मो.जाहिद,संजीव कुमार,शिक्षक प्रवीण कुमार,मो.अफजल आलम,गृह पिता अंगद महतो,चंदन कुमार,पीओ गोपाल कुमार,वरीय कर्मी अशोक कुमार,सहायक सोनू कुमार, जमीरुल, बबलू,मनोज,ललन आदि उपस्थित रहे. फोटो. 24 पूर्णिया 36- कार्यक्रम के मौके पर जिला न्यायाधीश.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

