विधानसभा चुनाव को लेकर रघुवंशनगर थाना परिसर में बैठक बड़हरा कोठी. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद रघुवंशनगर थाना परिसर में एक विशेष बैठक बुलायी गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी शिशुपाल कुमार ने की. बैठक में सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में सोशल मीडिया अवेयरनेस पर विशेष जोर दिया गया. थाना प्रभारी ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट पर कड़ी नजर रखें और तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें. साथ ही थाना क्षेत्र के भीतर आने वाले हॉटस्पॉट क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां विशेष गश्ती व्यवस्था और निगरानी करें. बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों से कहा गया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई करें और निष्पक्षता बनाए रखें. बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि चुनाव के दौरान शांति, सौहार्द और निष्पक्षता बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने सभी कर्मियों से कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया. इस मौके पर रघुवंश नगर थाना प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

