पूर्णिया. महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव के शिवनगर, खुश्कीबाग स्थित गजमत्तिया निवास पर होली मिलन समारोह आयोजित की गयी. इस मौके पर विभिन्न वार्डों से पहुंचे पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि एवं समाजसेवियों ने महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी. महापौर विभा कुमारी ने भी आगत अतिथियों का स्वागत गुलाल लगाकर किया. साथ ही सभी को पुआ-पकवान एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया. छोटे-छोटे बच्चों ने भी आवास पर पहुंचकर महापौर संग होली खेली. महापौर ने बच्चों को मिठाई खिलाकर एवं रंग गुलाल पिचकारी आदि देकर उनकी खुशियों में चार चांद लगा दिया. उन्होंने नगर निगम वासियों को होली की शुभकामनाएं दी.वहीं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि आप लोगों द्वारा मिल रहे इसकी प्यार, सम्मान और अपनापन से मुझे आत्मबल और आंतरिक ऊर्जा मिलती है. मुझे पूर्ण भरोसा है कि आगे भी आप लोगों का प्यार सम्मान मुझे मिलता रहेगा और मैं भी आप लोगों की कसौटी पर खड़ा उतरूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है