भवानीपुर. नगर पंचायत भवानीपुर के वार्ड संख्या 16 में गुरुवार को दिन के 12 बजे गांव के बाहर बने गड्ढा में डूबने से 12 वर्षीय एक बालक की डूबने से मौत हो गई. परिजन ने बताया कि भोला भगत प्राथमिक विद्यालय सुदामा नगर के पास एक गढ्ढा है. गढ्ढा के पास गांव और विद्यालय के बच्चे खेल रहे थे. खेलते- खेलते एक बच्चा का पैर फिसल जाने से गड्ढा में गिर गया. गड्ढा में पानी अधिक होने के कारण पानी के अंदर चला गया. साथ में खेल रहे बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. जब तक बच्चा को पानी से निकालते, उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान सुदामानगर निवासी मालिक ऋषि के 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने पुलिस को भेज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया. अंचलाधिकारी ईशा रंजन ने बताया अभी तक पीड़ित परिवार से कोई सूचना नहीं मिली है ना कोई लिखित आवेदन मिला है लेकिन जानकारी प्राप्त हुई है. उस क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी को भेज कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त कर रही हूं. जानकारी प्राप्त होते ही सहयोग की राशि के लिए आपदा प्रबंधन को लिखा जाएगा. अविलंब आपदा प्रबंधन से मिलने वाली सहयोग की राशि पीड़ित परिवार को दिलायी जायेगी. घटना की जानकारी मिलते ही वार्ड पार्षद प्रभाष कुमार मृतक के घर पहुंच कर सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

