Advertisement
दो बीघा जमीन गटक गया शराब में
मीरगंज : ‘ सब तो मिला के पीते हैं पानी शराब में, मैं तो मिला के पी गया जवानी शराब में ’. हिंदी गायक अरविंदर सिंह का यह गीत वर्ष 2006 में जब आया, तो आसानी से लोगों की जुबान पर चढ़ गया, लेकिन थाना क्षेत्र के मरहाटोला में एक शख्स ऐसा भी है, जो […]
मीरगंज : ‘ सब तो मिला के पीते हैं पानी शराब में, मैं तो मिला के पी गया जवानी शराब में ’. हिंदी गायक अरविंदर सिंह का यह गीत वर्ष 2006 में जब आया, तो आसानी से लोगों की जुबान पर चढ़ गया, लेकिन थाना क्षेत्र के मरहाटोला में एक शख्स ऐसा भी है, जो अपनी जवानी के साथ-साथ अपनी पैतृक जमीन को भी पी गया. बताया जाता है कि मरहा टोला निवासी दिनेश यादव के तभी मुंछ भी नहीं आये थे, जब से वह रिक्शा चला रहा है.
लेकिन शराब की लत ऐसी लगी कि उसने दो बीघा जमीन शराब में गटक गया. शराब पी कर सड़क किनारे ही सो जाना, जैसे उसकी आदत सी बन चुकी है. दिनेश की दो बेटी है, जिसमें बड़ी बेटी का विवाह उसने दो वर्ष पूर्व ही किया है. जबकि छोटी बेटी की पढाई जारी है. ऐसे में परिजनों को अब इस बात की चिंता सताने लगी है कि शराबबंदी के बाद दिनेश की क्या हालत होगी. अगर वह सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता िमला तो पुलिस उसके साथ क्या करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement