पूर्णिया. एसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना में दो वर्षों से पदस्थापित 69 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण एक जगह से दूसरी जगह किया गया है. इनमें दो पुलिस पदाधिकारी को अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है. केनगर थाना में पदस्थापित पुअनि आर्या पृथ्वी नायडू को जलालगढ़ थाना में अपर थानाध्यक्ष, सदर थाना में पदस्थापित पुअनि अनुपम राज को सदर थाना का अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है. धमदाहा थाना भेजे गये पुअनि नूर मोहम्मद खां, पुअनि एकलखी राम डगरुआ थाना भेजे गये. पुअनि सुरेन्द्र कुमार, भवानीपुर थाना भेजे गये. पुअनि मो.इकबाल खान मरंगा थाना भेजे गये. पुअनि शंभू प्रसाद, कटिहार मोड़ टीओपी भेजे गये. सअनि रजनीश कुमार बायसी थाना भेजे गये. सअनि सिकन्दर साह, टीकापट्टी थाना भेजे गये. सअनि संजय कुमार पंकज, चम्पानगर थाना भेजे गये. सअनि मो.मुशर्रफ आलम, बनमनखी थाना भेजे गये. सअनि विजय कुमार यादव, बड़हरा थाना भेजे गये. सअनि रवि रंजन कुमार एवं सअनि राम लाल यादव, अमौर थाना भेजे गये. सअनि रंजन कुमार को विधि व्यवस्था इकाई में संलग्न रहने का निर्देश दिया गया है. जबकि अन्य सभी पुलिस पदाधिकारियों को अनुसंधान इकाई में संलग्न रहने को कहा गया है. वहीं जिला आसूचना इकाई में पदस्थापित हुए पुअनि सौरभ कुमार एवं बनमनखी थाना में पदस्थापित हुए पुअनि उपेन्द्र सिंह सीधे तौर पर एसपी के नियंत्रण एवं निर्देशन में कार्य करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

