33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं संवरी वार्डों की सूरत, कचरों के बीच मनेगा नववर्ष

नहीं संवरी वार्डों की सूरत, कचरों के बीच मनेगा नववर्ष प्रतिनिधि, पूर्णियानववर्ष के उत्साह, उमंग के साथ शहर में जश्न मनाने की तैयारियां हो चुकी है. आज नववर्ष के स्वागत के साथ खुशियां परवान चढ़ेगी. जहां शहर के बाजार से लेकर मुहल्लों तक नववर्ष के जश्न में लोग डूबे हुए हैं, वहीं गली-मुहल्ले में जमा […]

नहीं संवरी वार्डों की सूरत, कचरों के बीच मनेगा नववर्ष प्रतिनिधि, पूर्णियानववर्ष के उत्साह, उमंग के साथ शहर में जश्न मनाने की तैयारियां हो चुकी है. आज नववर्ष के स्वागत के साथ खुशियां परवान चढ़ेगी. जहां शहर के बाजार से लेकर मुहल्लों तक नववर्ष के जश्न में लोग डूबे हुए हैं, वहीं गली-मुहल्ले में जमा कचरा निगम की बेपरवाही की कहानी बयां कर रहा है. नये साल के स्वागत में शहर पिकनिक स्पॉट एवं पार्कों की सफाई को लेकर निगम कितना संवेदनशील है, इसकी बानगी निगम कार्यालय से सटे वार्ड संख्या तीन, चार और 13 में दिखी. एक तरफ जहां शहर में जश्न मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है, वहीं निगम द्वारा सफाई नहीं कराये जाने से लोग क्षुब्ध भी दिखें. बता दें कि इन मुहल्ले सहित तकरीबन 11 वार्डों में नगर निगम खुद सफाई करवाता है, वहीं 33 वार्डों में एजेंसी द्वारा सफाई कार्य कराया जाता है. उपलब्ध जानकारी अनुसार इन 11 वार्डों की सफाई में निगम द्वारा प्रतिमाह 12 से 13 लाख रुपये खर्च किये जाते हैं. हवा में है स्वच्छता अभियान यूं तो वर्ष 2014 स्वच्छ भारत और स्वच्छता अभियान को लेकर चर्चा में रहा और पूर्णिया शहर भी इससे अछूता नहीं रहा. पूर्णिया में स्वच्छता को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित हुए. स्कूली बच्चों से लेकर अधिकारियों ने भी सड़क पर झाड़ू लगाया और स्वच्छता का संदेश दिया. हालांकि स्वच्छता से संबंधित कई आयोजन में निगम की भागीदारी भी रही. इससे शहरवासियों को भी उम्मीद जगी थी कि शहर स्वच्छ और सुंदर होगा. लेकिन वर्ष के अंतिम दिन जब शहर में नये साल के स्वागत का उत्साह चरम पर है, मुहल्ले में पसरा कचरा खुशियों के रंग को बदरंग कर रहा है. महज 11 वार्ड में होते हैं लाखों खर्च शहर को स्वच्छ बनाने, कचरा निष्पादन को लेकर निगम महज 11 वार्ड पर तकरीबन 12 से 13 लाख रुपये प्रतिमाह खर्च करती है. लेकिन कचरा निस्तारण को लेकर इन वार्डों की स्थिति सर्वाधिक खराब है. हद तो यह है कि जब बीते वर्ष के दर्द, तकलीफ को भूल लोग नये साल के इश्तकबाल की तैयारियां कर खुशियां मनाने में जुटे हैं, लेकिन निगम द्वारा सफाई कार्य नहीं कराया जा सका है. वार्ड संख्या 03 के शास्त्रीनगर, शिवधाम व शांति नगर वार्ड संख्या 04 के अमला टोला, रहमतनगर, वार्ड 13 के मधुबनी, सिपाही टोला तथा लॉ कॉलेज के पास कचरों का ढेर लगा है. जाहिर है यह इलाका नववर्ष पर भी निगम की उपेक्षा का कहानी बयां कर रहा है. फोटो:- 31 पूर्णिया 4-वार्ड नं तीन स्थित शास्त्रीनगर में फैला कचरा 5-शांतिनगर मुहल्ला में पसरा कचरा 6-वार्ड नं 13 लॉ कॉलेज के निकट पसरा कचरा 7-वार्ड नं 4 के रहमतनगर में पसरा कचरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें