पूर्णिया : श्रम संसाधन विभाग व जिला नियोजनालय के तत्वावधान में जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में हुआ. इसका शुभारंभ श्रम निरीक्षक जावेद रहमत ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि सूबे में प्रतिभा की कमी नहीं है.
बिहार के युवाओं ने कई शहर, राज्य व देश के विकास की रूपरेखा तैयार की है, लेकिन अवसर की कमी थी, ऐसे में राज्य सरकार द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है. नियोजन मेला के माध्यम से युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल रहे हैं. जिला नियोजन पदाधिकारी कौशल कुमार मधुकर ने बताया कि जिले में सर्वप्रथम 2011 में नियोजन मेला आयोजित किया गया. इसकी शुरुआत सर्वप्रथम पटना से की गयी थी.
नियोजन मेला के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. मेला के माध्यम से नियोजक सीधे बेरोजगार युवकों के संपर्क में आते हैं. युवाओं को करियर को संवारने के लिए उचित मार्गदर्शन भी दिया जाता है. मेला में कुल 10 नियोजक कंपनी ने हिस्सा लिया. श्री मधुकर ने बताया कि कुल 1832 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन जमा कि गया था.
इसमें नियोजकों द्वारा 1258 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन लिपिक संजय सिन्हा ने किया. मौके पर कार्यालय कर्मी मणिकांत रंजन, निहारिका, राम गुलाम मंडल आदि मौजूद थे.फोटो : 8 पूर्णिया 15परिचय : कार्यक्रम का शुभारंभ करते अधिकारी