ePaper

विकास के लिए तड़प रही है पूर्णिया की धरती

27 Oct, 2015 6:43 pm
विज्ञापन
विकास के लिए तड़प रही है पूर्णिया की धरती

विकास के लिए तड़प रही है पूर्णिया की धरती पूर्णिया. धन बल का प्रयोग करने वाले और मौका परस्त लोगों ने अब तक पूर्णिया का प्रतिनिधित्व किया है. यही कारण है कि पूर्णिया की धरती वर्षों से विकास के लिए तड़प रही है. उक्त बातें सदर विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी प्रत्याशी दिवाकर चौधरी ने मंगलवार […]

विज्ञापन

विकास के लिए तड़प रही है पूर्णिया की धरती पूर्णिया. धन बल का प्रयोग करने वाले और मौका परस्त लोगों ने अब तक पूर्णिया का प्रतिनिधित्व किया है. यही कारण है कि पूर्णिया की धरती वर्षों से विकास के लिए तड़प रही है. उक्त बातें सदर विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी प्रत्याशी दिवाकर चौधरी ने मंगलवार को जन संपर्क अभियान के दौरान कही. श्री चौधरी ने कहा कि इस बार जनता मूड बना चुकी है और विकास करने वाले को ही प्रतिनिधित्व का मौका देगी. श्री चौधरी ने लोगों से प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान करने की अपील की. साथ ही मतदान के दौरान सजगता बरतने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि मौका मिला तो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और भ्रष्टाचार मुक्त समाज निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्णिया की समस्याओं के निदान को लेकर वे सदैव संघर्षरत रहे हैं. लोगों के सुख-दुख में भी वे सदैव साथ रहे हैं. श्री चौधरी ने महेंद्रपुर, महाराजपुर, मझोल, दुर्गाबाड़ी, आश्रम रोड, पॉलिटेक्निक, माधोपाड़ा आदि इलाकों का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों की समस्याओं से अवगत हुए तथा उसके निदान का भरोसा दिलाया. कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और नागरिक सुविधाओं का विकास उनकी प्राथमिकता होगी. वहीं युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उत्पन्न कराये जायेंगे. फोटो : 27 पूर्णिया 11परिचय : जन संपर्क करते दिवाकर चौधरी

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar