श्रीनगर. प्रखंड के चार उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी के आरोप में 56,059 रुपया जुर्माना किया गया है. श्रीनगर प्रशाखाके विद्युत कनीय अभियंता रवि कुमार ने बताया कि खुट्टी हसेली पंचायत के कदगांवा गांव में छापामारी में पाया गया कि भरत साह मेन कनेक्शन से बायपास कर अनाधिकृत तरीके से 78 वाट विद्युत चोरी कर रहा था.. उसपर 2472 रुपया का जुर्माना , पूर्व का बकाया राशि 1148 कुल 3620 रुपया वसूली करने को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.इसी तरह जांच के दौरान मोहम्मद हबीबुर्रहमान,पीपर टोला, वार्ड संख्या दो पंचायत खुट्टी हसेली कुल42 हजार 218 रुपए , जगेली पंचायत के काली बाड़ी गांव में विजेश महलदार 3613 रुपया एवं खुट्टी धुनेली पंचायत के मदनियां रहिका गांव निवासी रघु महतो जुर्माना 2472 बकाया 4136 कुल 6608 के लिए कानूनी कार्रवाई की गयी है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में थाना कांड संख्या 57 2025 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है