रूपौली. टीकापट्टी क्षेत्र के छड़ापट्टी गांव में शिव मंदिर प्रांगण में 48 घंटे का भव्य रामधुन आयोजित किया जा रहा है. इसमें बंगाल, मधेपुरा, सहरसा कटिहार जिले सहित दर्जनों भजन मंडली के गायन से श्रद्धालु अभिभूत हैं. युवा क्लब के सदस्यों ने बताया कि यहा भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन को सफल बनाने को लेकर काफी संख्या में ग्रामीण लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है