एसपी ने सभी बरामद मोबाइल को उनके वास्तविक स्वामी को सौंपा पिछले तीन सालों में 685 मोबाइल की हो चुकी है बरामदगी पूर्णिया. एसपी के निर्देश पर पूर्णिया पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिला में खोये हुए मोबाइल की बरामदगी के लिये विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों में दर्ज किये गये सनहा के आलोक में कुल 36 मोबाइल बरामद किया गया. बरामद किये गये मोबाइल का अनुमानित मूल्य करीब 6 लाख 35 हजार रुपये है. एसपी स्वीटी सहरावत ने बरामद मोबाइल को उसके असली स्वामी को सुपुर्द किया. उन्होने बताया कि मोबाइल की अधिक से अधिक बरामदगी को लेकर ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले के सभी अपर थानाध्यक्ष को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. अपर थानाध्यक्ष टेक्निकल टीम के प्रभारी के नेतृत्व में काम करेंगे. उन्होंने बताया कि जिला अंतर्गत जो थाना खोये हुए मोबाइल की सबसे अधिक बरामदगी करेंगे, उस थाना को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी 2025 से अबतक जिले में 124 मोबाइल बरामद कर उनके स्वामी को सुपुर्द किया जा चुका है. वर्ष 2022 में शुरू हुए ऑपरेशन मुस्कान के तहत अबतक 685 मोबाइल की बरामदगी हुई और उनके वास्तविक स्वामी को सौंपा गया है. एसपी ने बताया कि मोबाइल की बरामदगी टेक्निकल टीम के प्रभारी संजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई. टीम में पीटीसी सिपाही प्रशांत श्रीवास्तव,सोनू पासवान,चंदन कुमार,शाश्वत रंजन,मिथुन कुमार एवं अमित कुमार राय शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

