11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 दिवसीय निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर का हुआ समापन

विधिवत पूजा-अर्चना, हवन, कलश विसर्जन व त्रिशुल उठाकर विश्वकर्मा नगर कटोरिया, बांका में आयोजित 30 दिवसीय निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर का समापन शुक्रवार को हो गया.

पूर्णिया. विधिवत पूजा-अर्चना, हवन, कलश विसर्जन व त्रिशुल उठाकर विश्वकर्मा नगर कटोरिया, बांका में आयोजित 30 दिवसीय निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर का समापन शुक्रवार को हो गया. इस दौरान पंडित आचार्य अमित बाबा सहित कई विद्वान पंडित व पुरोहितों द्वारा हवन पूजा, आरती व कलश विसर्जन कराया गया. तत्पश्चात प्रसाद स्वरूप खिचड़ी का वितरण भी किया गया. शिविर के अध्यक्ष राजीव राय, आमोद मंडल, मनोज साह, मुरारी झा, पप्पू पासवान, लखेंदर साह, विवेका यादव, राजेश कुमार झा आदि ने कहा कि 30 दिवसीय निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर के सफल संचालन में स्थानीय लोग, कटोरिया थाना व बांका जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला. समापन के मौके पर निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर में विगत एक माह तक पूजा कराने वाले पुरोहित अमित बाबा महाराज, कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकार और इनसे जुड़े सभी कार्यकर्ताओं व सेवादारों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. ट्रस्टी जितेंद्र यादव ने शिविर में सेवा देने वाले सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, पानी पिलाने वाले, रसोईया, टेंट, साउंड, लाइट सहित तमाम कर्मियों को सम्मानित करते हुए हौसला आफजाई की. उन्होंने कहा कि इस 30 दिवसीय निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर में जिस प्रकार से ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य, पूर्णिया वासियों व शिवभक्तों ने अपनी सेवा दी है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी.वहीं ट्रस्टी आमोद मंडल, मुरारी झा, बबलू चैधरी, संजय सिंह ने कहा कि शिविर में प्रत्येक दिन 2000 से अधिक कांवरियों को नाश्ता, भोजन, फलाहार आदि कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel