बीकोठी. विधानसभा चुनाव को लेकर बनमनखी एवं रूपौली विधानसभा क्षेत्र के 164 बीएलओ को वोटर लिस्ट की फाइनल प्रति सौंपी गई. इस अवसर पर प्रतिनियुक्त चुनाव कर्मी प्रशांत कुमार, राजकुमार सिंह एवं नितीश कुमार सिन्हा ने मो. गुफरान, सुधाकर नारायण सिंह, गौतम गोविन्दा, सुमित कुमार समेत सभी बीएलओ को क्रमवार फाइनल वोटर लिस्ट प्रदान की . सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कैलाशपति मिश्र ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को अद्यतन कर दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव से 10 दिन पहले तक नए मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं, बशर्ते कि आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष पूरी हो चुकी हो. बीडीओ कैलाशपति मिश्र ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करें ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदान के अधिकार से वंचित न रह सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

