पूर्णिया : राशन की दुकान से सरकारी राशन लेने में इन दिनों काफी परेशानी हो रही है. अब पॉश मशीन की निशानदेही पर ही लोगों को सरकारी रसद दी जाती है. राशन दुकानदारों और ग्राहकों का कहना है कि पॉश मशीन सही तरीके से काम नहीं करता है.
Advertisement
पॉस मशीन के झमेले से आजिज आ चुके हैं ग्राहक
पूर्णिया : राशन की दुकान से सरकारी राशन लेने में इन दिनों काफी परेशानी हो रही है. अब पॉश मशीन की निशानदेही पर ही लोगों को सरकारी रसद दी जाती है. राशन दुकानदारों और ग्राहकों का कहना है कि पॉश मशीन सही तरीके से काम नहीं करता है. इसके कारण घंटों लोगों को लाइन में […]
इसके कारण घंटों लोगों को लाइन में खड़ा रहना पड़ता है.
वार्ड-14 के रमेश महलदार, सीता देवी, नारायण पासवान, प्रकाश कुमार कई दिनों से राशन की दुकान पर पहुंचते हैं और निराश होकर लौट जाते हैं. इन लोगों का कहना है कि कई दिनों से पॉश मशीन काम नहीं कर रहा है.
उसमें अंगूठा कोई लगाता है और नाम किसी और का आता है. कई बार प्रयास करने के बाद सही आदमी का नाम आता है. ऐसे में काफी समय लग जाता है. वार्ड नंबर 16 के लोगों को भी इसी तरह की परेशानी हो रही है. डीलर रवि कुमार कहते हैं कि आठ दिन से पॉश मशीन का लिंक फेल है.
जब तक पॉश मशीन से पर्ची नहीं निकलेगी तब तक किसी को सामान कैसे दे सकते हैं. अधिकांश सभी डीलर कि पॉश मशीन के कारण राशन देने में परेशानी होती है. अक्सर लिंक फेल रहता है. खराबी को दूर करने के लिए इंजीनियर को बुलाना पड़ता है.
इसके कारण समय बहुत लगता है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुशील कुमार भी मानते हैं कि कुछ जगहों पर पॉश मशीन में आयी तकनीकी खराबी से थोड़ी परेशानी बढ़ी है. इसके उपाय किये जा रहे हैं. जल्द ही कोई समाधान निकल जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement