पूर्णिया : चालू माह का अनाज लाभुकों को पॉस मशीन के जरिये दिया जायेगा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर लगभग सभी जनवितरण विक्रेताओं को पॉस मशीन उपलब्ध नवंबर के अंतिम सप्ताह में उपलब्ध करा दिया गया है. चालू माह से पॉस मशीन के माध्यम से अनाज वितरण किया जायेगा.
Advertisement
पॉश मशीन से होगा चालू माह के अनाज का वितरण: सुशील
पूर्णिया : चालू माह का अनाज लाभुकों को पॉस मशीन के जरिये दिया जायेगा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर लगभग सभी जनवितरण विक्रेताओं को पॉस मशीन उपलब्ध नवंबर के अंतिम सप्ताह में उपलब्ध करा दिया गया है. चालू माह से पॉस मशीन के माध्यम से अनाज वितरण किया […]
गौरतलब है कि जिले के कुल 1334 जनवितरण विक्रेताओं में अब तक 1304 विक्रेताओं के बीच पॉस मशीन वितरित कर दिया गया है. शेष बचे 30 विक्रेताओं को पॉस मशीन विभागीय स्तर पर उपलब्ध करा दिया जायेगा. वगैर पॉस मशीन के उपयोग किये अब खाद्यान्न का वितरण संभव नहीं है. सरकार द्वारा ऐसी प्रक्रिया अपनाये जाने के बाद काफी हद तक उपभोक्ताओं द्वारा खाद्यान्न वितरण नहीं करने की शिकायत समाप्त हो जाएगी.
जिले के सभी जनवितरण विक्रेताओं को पॉस मशीन उपलब्ध कराते हुए विक्रेताओं को प्रशिक्षित किया गया है. प्रखंड स्तर पर विक्रेताओं के बीच पॉस मशीन संचालन करने के लिए प्रशिक्षण 22 से 27 नवंबर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्य में सभी अनुमंडल पदाधिकारी के देखरेख में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व सेवा प्रदाता विजन टेक प्रा.लि. हैदराबाद से प्रतिनियुक्त प्रखंड समन्वयक द्वारा जनवितरण विक्रेताओं को प्रशिक्षित किया गया.
बता दें कि पॉस मशीन की सप्लाई सेवा प्रदाता कंपनी विजय टेक प्रा.लि. हैदराबाद ने की है तथा इसके देखभाल की जिम्मेवारी भी इसी कंपनी को दी गई है. कंपनी की ओर से जिले के सभी 14 प्रखंड में प्रखंड समन्वयक को प्रतिनियुक्त किया गया है.
प्रतिनियुक्त प्रखंड समन्वयक संबंधित क्षेत्र के पॉस मशीन से संबंधित शिकायतों का निष्पादन करेंगे. इसके साथ ही उपभोक्ता या जनवितरण विक्रेताओं को किसी भी प्रकार की जानकारी या परेशानी होने की स्थिति में सभी प्रकार की समस्या का हल प्रखंड समन्वयक के स्तर से किया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement