अमौर : प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत दलमालपूर से विष्णुपुर जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क मार्ग पिछले वर्ष आई बाढ़ की चपेट में आने से कैरिया आरसीसी पुल ध्वस्त होकर गिर गया है .इसके कारण इस मार्ग पर छोटे बड़े वाहनों का परिचालन ठप्प हो गया है .इससे आम लोगों को यातायात की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
Advertisement
ग्रामीणों ने की कैरिया धार पर पुल की मांग
अमौर : प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत दलमालपूर से विष्णुपुर जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क मार्ग पिछले वर्ष आई बाढ़ की चपेट में आने से कैरिया आरसीसी पुल ध्वस्त होकर गिर गया है .इसके कारण इस मार्ग पर छोटे बड़े वाहनों का परिचालन ठप्प हो गया है .इससे आम लोगों को यातायात की गंभीर समस्याओं का सामना […]
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से विष्णुपूर, बरबट्टा, पोठिया गंगेली, धुरपैली व दलमालपूर पंचायत के हजारों की आबादी प्रतिदिन प्रखंड, अनुमंडल, जिला मुख्यालय एवं जोकीहाट सहित अररिया जिला आवागमन करते हैं .कैरिया गांव के समीप आरसीसी पुल के ध्वस्त होने से इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है .
ग्रामीण स्वयं श्रमदान कर चचरी पुल का निर्माण कर आवागमन बहाल किया था. लोगों को लम्बी दूरी तय कर विभिन्न मार्गों से सफर करने पर विवश होना पड़ रहा है .उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान तथा बाढ़ के बाद बाढ़ प्रभावित इस क्षेत्र में किसी भी प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति का जायजा नहीं लिया है और न ही बाढ़ पीड़ितों की सुधि ली है .
जबकि बाढ़ के प्रकोप से यहां के जनसमुदायों की व्यापक क्षति हुई है. दलमालपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अब्दुल रज्जाक,पैक्स चेयरमेन सत्य नारायण साह,आसीक,महबुब आलम,कुललू, रजाबुल आदी ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त कैरिया पुल का नये सिरे से योजना बनाकर पुल का निर्माण किये जाने तथा इस क्षेत्र में क्षतिग्रस्त अन्य ग्रामीण सड़कें तथा पुल पुलिया का जार्णोधार की दिशा साकारात्मक पहल करने का अनुरोध जिला प्रशासन से किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement