पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में गुस्से से आगबबुला पति ने अपनी पत्नी व डेढ़ वर्षीय बेटे को पेट में चाकू घोंप दिया. घटना 27 जुलाई की सुबह सदर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लानगर स्थित कालीघाट की है. पति ने चाकू से घायल पत्नी व बेटे को उसी अवस्था में ऑटो पर बिठा कर मायके पहुंचा दिया. 28 जुलाई की सुबह बेटे की मौत हो गयी जबकि पत्नी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. सोमवार को डेढ़ वर्षीय पुत्र आयुश के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. घटना के बाद पति समेत उसके घर वाले फरार हो गये हैं. घायल लालो देवी के बयान पर पति मुन्ना साह उर्फ कन्हैया साह समेत दोनों भैसुर व सास के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
रुपये की मांग को लेकर चल रहा था विवाद
घायल लालो देवी की मां अमौर थाना क्षेत्र के सिरोटोल की बिमली देवी ने बताया कि मुन्ना साह उनसे 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था. इस बात को लेकर विगत एक सप्ताह से वह अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता रहता था. रुपये की मांग में उसके भाई व मां भी शामिल थी. 27 जुलाई शनिवार की सुबह वह रुपये के लिए लालो देवी को पिटाई करने लगा और इसी दौरान वहां मौजूद उसके दोनों भैसुर व सास भी उसे उकसाने लगी. उसकी बेटी लालो ससुरालवालों के समक्ष गिड़िगड़ाती रही कि उसके माता पिता गरीब हैं. 50 हजार रुपये वे कहां से लाकर देंगे. उसका दामाद मुन्ना बोलने लगा कि उसे रोजगार करने के लिए हर हाल में रुपये चाहिए. उसके घर वालों ने स्थिति को और बिगाड़ दिया और मुन्ना साह की मां ने एक चाकू लाकर बेटे के हाथ में थमा दिया. इसके बाद उसने अपनी ही पत्नी व बच्चे के पेट में चाकू घोंप दिया.
तीन वर्ष पूर्व हुई थी शादी
लालो देवी की मां ने बताया कि 20 जनवरी 2017 को उसकी पुत्री की शादी मुन्ना साह से पूर्णिया सिटी के पूरणदेवी मंदिर में हुई थी. शादी के बाद आयुश नाम का एक पुत्र पैदा हुआ, जो डेढ़ वर्ष का था. मामले को लेकर थानाध्यक्ष जितेन्द्र राणा ने बताया कि लालो देवी के आवेदन पर उसके पति व घर वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है.