13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पूर्णिया में गल्ला व्यवसायी को गोली मारकर 43 लाख की लूट

पूर्णिया : बिहार में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को पूर्णिया जिले में अब तक की सबसे बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया. पूर्णिया-धमदाहा स्टेट हाइवे पर मीरगंज और धमदाहा के बीच में पुरानी नहर के समीप गल्ला व्यवसायी को गोली मारकर करीब 43 लाख रुपये लूट लिये. भवानीपुर के निवासी घायल व्यवसायी झकसु साह […]

पूर्णिया : बिहार में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को पूर्णिया जिले में अब तक की सबसे बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया. पूर्णिया-धमदाहा स्टेट हाइवे पर मीरगंज और धमदाहा के बीच में पुरानी नहर के समीप गल्ला व्यवसायी को गोली मारकर करीब 43 लाख रुपये लूट लिये. भवानीपुर के निवासी घायल व्यवसायी झकसु साह को जबड़े के पास गोली लगी है. शाम 6:30 बजे के करीब हुई इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गयी.

पुलिस ने लूट की बात तो कबूल की मगर 43 लाख की धनराशि के लूटे जाने से इनकार कर दिया. घटना के फौरन बाद एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि अब तक की जानकारी में उन्हें मात्र पांच लाख रुपये की लूट की सूचना मिली है. घटना में कुछ लीड मिला है, जिसके आधार पर छापेमारी जारी है.

इधर, घटना के संबंध में मैक्स अस्पताल में इलाजरत घायल व्यवसायी झकसु साह ने बताया कि आज व्यवसायी मामा बुद्धदेव साह के साथ वे पूर्णिया के एक्सिस बैंक गये थे. व्यवसायी झकसु साह ने बताया कि उन्होंने बैंक से 33 लाख की निकासी की. जबकि, उनके मामा बुद्धदेव साह ने बताया कि वे अपना नौ लाख 90 हजार रुपये की निकासी की थी. फिर दो बैग में रुपये लेकर वे लोग स्कॉर्पियो से लौट रहे थे. शाम 6:30 बजे के आसपास मीरगंज और धमदाहा के बीच पुरानी नहर के समीप पहुंचे थे.

इसी दौरान पीछे से आ रही सफेद रंग की गाड़ी ने ओवरटेक कर अचानक बीच में रोक दी. गाड़ी को अचानक आगे रुकते देख उनके चालक को भी स्कॉर्पियो की ब्रेक लगानी पड़ी. जब तक में वे लोग कुछ समझ पाते, तब तक में बोलेरो पर सवार छह-सात की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. अपराधियों ने घेरते ही गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें से एक गोली व्यवसायी झकसु साह के दाहिने जबड़े के नीचे लगी. इसके बाद अपराधियों ने रुपये से भरे दोनों बैग लूट लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें