किशोरावस्था में भागकर शादी करने की घटनाएं बढ़ीं
पूर्णिया : किशोरावस्था में घर से भागकर विवाह करने की घटना में इन दिनों काफी इजाफा हुआ है. इसके पीछे जेनरेशन गैप को जवाबदेह माना जा रहा है. हाल ही में सीमांचल के इलाके में कराये गये एक सर्वेक्षण से यह तथ्य उभर कर सामने आया है. सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है कि […]
पूर्णिया : किशोरावस्था में घर से भागकर विवाह करने की घटना में इन दिनों काफी इजाफा हुआ है. इसके पीछे जेनरेशन गैप को जवाबदेह माना जा रहा है. हाल ही में सीमांचल के इलाके में कराये गये एक सर्वेक्षण से यह तथ्य उभर कर सामने आया है. सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है कि पिछले तीन सालों में घर से भाग कर शादी करने वाले किशोरियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. तीन साल पूर्व जहां ऐसे किशोरियों की संख्या 112 थी, वहीं अब बढ़कर 148 पर पहुंच गयी है.
सभी वैसे मामले हैं जिसमें पीड़िता को चिकित्सीय जांच अथवा बयान के पूर्व अल्पवास गृह में रखा गया है. अल्पवास गृह विभिन्न स्रोतों से भेजी जाने वाली पीड़ित महिला के बारे में भी कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं. सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है कि जब कोई किशोरी अपनी मनमर्जी से शादी करती है तो आमतौर पर अंतरजातीय या अंतरवर्गीय होता है. ऐसे रिश्ते को अधिकांश माता-पिता कबूल नहीं कर पाते. नतीजतन मामला थाना पहुंच जाता है. अभिभावक की शिकायत पर पुलिस भागने वाली किशोरी को बरामद कर लेती है. बाद में कोर्ट में की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज कराया जाता है.
सर्वेक्षण में पाया गया है कि बयान दर्ज कराने के बाद लगभग 42 फीसदी लड़की अपने माता-पिता के घर जाने की बजाय ससुराल जाना पसंद करती है. इसके लिए यथा उम्र दो या तीन साल अल्पवास गृह में जाना चाहती है, ताकि वह अल्पवास से निकलकर सीधे अपने पति के घर जा सके.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










