पूर्णिया : 11 अप्रैल को समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के नरघोघी मठ से लूटी गयी 50 करोड़ से अधिक बेशकीमती 14 मूर्तियों को पुलिस द्वारा 16 अप्रैल को सदर थाना क्षेत्र के बसंतपुर से बरामद कर लिया. पुलिस ने चोर गिरोह के सरगना को पकड़ने के लिए मुस्लिम वेशभूषा धारण किया वहीं एक थानाध्यक्ष को मरीज बनाया गया क्योंकि सरगना मो शहनवाज मेडिकल का छात्र था. पुलिस ने मूर्ति बरामदगी एवं अभियुक्तों के गिरफ्तारी को ‘ माय राम डॉल मिशन नाम’ दिया. इस मिशन की मॉनीटरिंग समस्तीपुर के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो तनवीर कर रहे थे.
Advertisement
माइ राम डॉल मिशन को पुलिस ने किया पूरा,अधिकारियों ने बदला वेश
पूर्णिया : 11 अप्रैल को समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के नरघोघी मठ से लूटी गयी 50 करोड़ से अधिक बेशकीमती 14 मूर्तियों को पुलिस द्वारा 16 अप्रैल को सदर थाना क्षेत्र के बसंतपुर से बरामद कर लिया. पुलिस ने चोर गिरोह के सरगना को पकड़ने के लिए मुस्लिम वेशभूषा धारण किया वहीं एक […]
11 अप्रैल को समस्तीपुर के नरघोघी मठ से लूटी गयी थी 50 करोड़ की 14 मूर्तियां
मूर्ति बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी को नाम दिया गया माय राम डॉल मिशन
बंगरा थानाध्यक्ष ने दूर की भाषा की बाधा
इस मिशन में भाषा बाधक बनी हुई थी. समस्तीपुर बंगरा थानाध्यक्ष अजमद अली ने इसकी जिम्मेदारी को निभायी. वे उर्दू के अलावा बांग्ला भाषा के जानकार हैं. भेष बदलने के बाद 16 अप्रैल के अहले सुबह लगभग 03 बजे सरगना शहनवाज एवं उसके साथी फारूख को गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ में मूर्तियों के ठिकाने का पता चल गया. सभी 14 मूर्तियां पूर्णिया के वसंतपुर में थी. पुलिस टीम स्थानीय सदर एवं मुफस्सिल पुलिस की मदद से वसंतपुर में अनवारूल के घर पर छापेमारी कर सभी 14 मूर्तियां बरामद कर ली. अनवारूल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
अब पॉश मशीन के जरिये मिलेगा पीडीएस से अनाज
तीन महीने की मोहलत
भारत सरकार ने राशन कार्ड का आधार सीडिंग को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए तीन महीने की अतिरिक्त मोहलत दी है. जारी आदेश में कहा गया है कि इन तीन महीने में यदि शत प्रतिशत आधार सीडिंग के काम पूरे नहीं हुए तो उसी को अंतिम मान लिया जायेगा. इसके बाद जिनके कार्ड से आधार सीडिंग नहीं मिलेगा, वह कार्ड अयोग्य साबित होगा. वैसे कार्ड पर राशन नहीं मिलेगा.
तीन महीने की मोहलत सभी राशनकार्डधारियों को दी गयी है. कुल पांच लाख 99 हजार उपभोक्ता हैं. अब तक 82 फीसदी आधार सीडिंग हुआ है. बचे लोगों का आधार सीडिंग करवाया जा रहा है. इसमें जो लोग छूट जायेंगे उन्हें जनवितरण के लाभ से वंचित होना पड़ेगा. क्योंकि पॉश मशीन लग जाने के बाद बिना आधार टैगिंग के स्वीकार ही नहीं किया जायेगा.
रवि राकेश, जिला आपूर्ति पदाधिकारी,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement