शराब पर खर्च होने वाले पैसे पढ़ाई पर हो रहे खर्च: सीएम
पूर्णिया : शराबबंदी से समाज को काफी फायदा हुआ है. अब उन घरों में शांति और सौहार्द है जहां शराब सेवन कर लोग अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा गंवा देते थे. अब उसी पैसे से लोग बच्चों को पढ़ा रहे हैं और भरण-पोषण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद भी सरकारी तंत्र […]
पूर्णिया : शराबबंदी से समाज को काफी फायदा हुआ है. अब उन घरों में शांति और सौहार्द है जहां शराब सेवन कर लोग अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा गंवा देते थे. अब उसी पैसे से लोग बच्चों को पढ़ा रहे हैं और भरण-पोषण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद भी सरकारी तंत्र के लोगों के साथ मिलजुल कर कुछ दो नंबरी लोग अब भी शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं. जिस पर रोक लगाना अति आवश्यक है. इसके लिए पुलिस तंत्र विकसित किया जा रहा है.
सभी बिजली पोलों पर एक नंबर रहेगा, जो कंट्रोल रूम का नंबर होगा. उस पर शराब कारोबारी या उसका सेवन करने वालों के बारे में सूचना ली जाएगी. सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी के बाद 4 करोड़ लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर मानव शृंखला बनाया था.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










