ePaper

महिला की मौत, गर्भवती घायल

11 Jul, 2017 5:22 am
विज्ञापन
महिला की मौत, गर्भवती घायल

हादसा. रुपौली सड़क मार्ग में ढोकवा मोड़ के पास महिलाओं पर िगरा पेड़ धमदाहा : सावन की पहली सोमवारी धमदाहावासियों के लिए कहर बनकर टूट गयी. सुबह के पौने नौ बजे धमदाहा से रुपौली सड़क मार्ग में ढोकवा मोड़ के पास अचानक एक पेड़ के गिरने से दो महिलाएं पेड़ के नीचे दब गयीं. इसमें […]

विज्ञापन

हादसा. रुपौली सड़क मार्ग में ढोकवा मोड़ के पास महिलाओं पर िगरा पेड़

धमदाहा : सावन की पहली सोमवारी धमदाहावासियों के लिए कहर बनकर टूट गयी. सुबह के पौने नौ बजे धमदाहा से रुपौली सड़क मार्ग में ढोकवा मोड़ के पास अचानक एक पेड़ के गिरने से दो महिलाएं पेड़ के नीचे दब गयीं. इसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल है.
जानकारी के अनुसार धमदाहा दक्षिण पंचायत निवासी सुरेंद्र ऋषि की पत्नी सुलेखा देवी एवं शंभू ऋषि की पत्नी नन्हकी देवी धनरोपणी के लिए सुबह-सुबह घर से निकलीं. दोनों ढोकवा मोड़ के पास एक श्रीष्ट के विशाल पेड़ के नीचे अन्य साथियों का इंतजार करने लगीं. अचानक पेड़ की टहनी नीचे गिरने लगी. जब तक दोनों महिलाएं कुछ समझ पातीं, तब तक पेड़ इन दोनों महिलाओं के उपर गिर गया. घटना में पेड़ की टहनी सुलेखा देवी के सिर पर गिरा और मौके पर ही सुलेखा देवी की मौत हो गयी.
वहीं नन्हकी देवी के शरीर के कुछ भाग पर पेड़ की टहनी गिरी, जिस कारण वो बेहोश होकर गिर पड़ी. वह गर्भवती है. राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी. सूचना मिलने पर सभी घटना स्थल पर पहुंचे. टहनी से दबी सुलेखा के शव को गांव वालों की मदद से निकाला गया. वहीं बेहोश पड़ी हुई नन्हकी देवी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. नन्हकी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे पूर्णिया सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग इस हृदयविदारक घटना से गमगीन हैं. मृतक के परिजनों का भी रो रो कर हाल बुरा है. घायल नन्हकी देवी के शरीर से भी अत्यधिक खून बह गया है. उसके परिजन भी गम में डूबे नजर आ रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले धमदाहा सीओ अमर कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद धमदाहा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार, एसडीओ पवन कुमार मंडल एवं बीडीओ नवल किशोर ने पहुंच कर मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया. धमदाहा सीओ ने बताया कि बीडीओ के द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये एवं घायल को धमदाहा एसडीओ के तरफ से आर्थिक मदद की गयी.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar