ePaper

हादसों में दो की मौत, जाम एक घायल

15 Jun, 2017 4:39 am
विज्ञापन
हादसों में दो की मौत, जाम एक घायल

सरसी-कुरसेला स्टेट हाइवे व मीरगंज के दमैली पुल के पास घटी घटना धमदाहा : मीरगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों घटना को लेकर सरसी-कुरसेला स्टेट हाइवे पर सन्नाटा पसरा रहा. स्थानीय पुलिस लगातार गश्त कर रही है. मृतकों में एक मधेपुरा जिले के सुभाष […]

विज्ञापन

सरसी-कुरसेला स्टेट हाइवे व मीरगंज के दमैली पुल के पास घटी घटना

धमदाहा : मीरगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों घटना को लेकर सरसी-कुरसेला स्टेट हाइवे पर सन्नाटा पसरा रहा. स्थानीय पुलिस लगातार गश्त कर रही है.
मृतकों में एक मधेपुरा जिले के सुभाष यादव व दुसरे दमैली के संजीव ऋषि हैं. पहली घटना सरसी-कुरसेला स्टेट हाइवे पर दो ट्रक के आपस में टकराने से घटी. एक ट्रक के ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वह मधेपुरा जिले का निवासी था. उसके परिचय पत्र से पता चला कि उसका नाम सुभाष यादव है. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार कुरसेला की तरफ से आ रही ट्रक मीरगंज से एक किलोमीटर दूर सड़क पर खड़ी थी. इसी दौरान सरसी से आ रही तेज रफ्तार में दूसरी ट्रक ने खड़ी ट्रक को ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक के परखचे उड़ गये व घटनास्थल पर ही ट्रक चालक की मौत हो गयी.
ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरा ट्रक जो सड़क किनारे लगा था. उसके दोनों ड्राइवर खलासी सलामत हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मीरगंज थाने के एसआइ काली प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृत चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए तत्काल भेज दिया. साथ ही खलासी को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल पूर्णिया भेजा गया. दूसरी घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के दमैली पुल के पास घटी.
हादसों में दो…
वहां जोगबनी से आ रही ट्रक ने एक दस वर्षीय बालक को रौंद दिया. इस कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान दमैली के ही राजेंद्र ऋषि के पुत्र संजीव ऋषि के रूप में हुई. मृत बालक के परिजनों ने सड़क को जाम कर हंगामा किया. इसके बाद घटना की सूचना मिलने पर सीइओ अमर कुमार राय, एसडीओ पवन कुमार मंडल व मीरगंज पुलिस व जिला परिषद बंटी यादव घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझ बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar