10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन महीनों में 10 लाख प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण पूरा करने का लक्ष्य

जागरूकता शिविर का आयोजन

उप श्रम आयुक्त की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर का आयोजन पूर्णिया. उप श्रम आयुक्त कार्यालय, संयुक्त श्रम भवन के सभागर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का शुभांरभ उप श्रम आयुक्त पूर्णिया प्रमण्डल संजीव कुमार, श्रम अधीक्षक जगन्नाथ पासवान, सह-सहायक श्रम आयुक्त पूर्णियाँ प्रमण्डल, पूर्णिया, श्रमिक संघ के प्रतिनिधि एवं सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. शिविर में जिला के प्रत्येक पंचायत से एक-एक श्रमिक द्वारा भाग लिया गया. शिविर का संचालन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, रूपौली संजीव कुमार चौधरी द्वारा किया गया. इस मौके पर श्रम अधीक्षक-सह-सहायक श्रमायुक्त जगन्नाथ पासवान ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा बिहार प्रवासी कामगार एप लांच किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस एप के माध्यम से करीब 20 लाख प्रवासी मजदूरों के पंजीकरण का लक्ष्य रखा है. इसके तहत तीन महीनों के भीतर कम से कम 10 लाख प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण पूरा करने की योजना बनायी गयी है. प्रत्येक पंचायत में प्रति माह न्यूनतम 500 प्रवासी कामगारों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गयी है. इस कार्यशाला में बिहार प्रवासी कामगार एप पर निबंधन कैसे कराये एवं कौन करेंगे, इसकी विस्तृत जानकारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सदर अमन प्रकाश द्वारा श्रमिकों मजदूरों को दी गयी. श्री प्रकाश ने बताया कि इस एप में निबंधन कराने से राज्य के बाहर कार्य करने वाले प्रवासियों को काफी सुविधा होगी. राज्य के बाहर रहने वाले खुद ही अपना डेटा भर सकते हैं. निबंधन के पश्चात कामगारों का 12 अंकों का निबंधन संख्या निर्गत होगा. इस एप्प में कामगारों से उनके नाम, पिता का नाम, वर्तमान एवं स्थायी पता, शैक्षणिक योग्यता, ठेकेदार के माध्यम से जाने कि स्थिति, मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या आदि सूचना को भविष्य के उपयोग के लिए रखा जायेगा. इस एक दिवसीय जागरूकता शिविर में प्रखण्ड में पदस्थापित श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी अमरनाथ यादव, कुमार गौरव, पवन कुमार शर्मा, संजीव कुमार चौधरी, शुभम प्रियदर्शी, अमन प्रकाश एवं आदित्य प्रकाश सम्मिलित हुए एवंम् विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel