7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के परसा में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, एक अन्य जख्मी, जांच में जुटी पुलिस

पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र में पटना गया पुनपुन मार्ग पर महुली गांव के साई मंदिर के पास बुधवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने बाइक से जा रहे पुनपुन के पकरी गांव निवासी प्रोपर्टी डीलर 42 वर्षीय प्रेम पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी.

फुलवारीशरीफ. पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र में पटना गया पुनपुन मार्ग पर महुली गांव के साई मंदिर के पास बुधवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने बाइक से जा रहे पुनपुन के पकरी गांव निवासी प्रोपर्टी डीलर 42 वर्षीय प्रेम पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी. इस गोलीबारी में प्रॉपर्टी डीलर के मित्र शिव नगर पुनपुन निवासी ललन सिंह भी गोली लगने से जख्मी हो गये. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वारदात से नाराज स्थानीय लोगों ने काफी देर तक सड़क को जाम रखा और आगजनी की. मौके पर पहुंची परसा बाजार, गौरीचक, गोपालपुर, रामकृष्णा नगर व पुनपुन थानों की पुलिस ने लोगों को समझाया और स्थिति सामान्य की.

चार हथियारबंद अपराधियों ने की फायरिंग

जानकारी के अनुसार पुनपुन बाजार के पकड़ी निवासी जमीन कारोबारी प्रेम पासवान शिवनगर पुनपुन निवासी अपने मित्र ललन सिंह के साथ जमीन देखने परसा बाजार इलाके में जा रहे थे. इस दौरान दो बाइक सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने साईं मंदिर के पास बीच सड़क पर फिल्मी अंदाज में ओवरटेक कर उनपर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. इस गोलीबारी में प्रेम पासवान के सिर और सीने में गोली लगी, जबकि ललन सिंह के पैर में गोली लगी है. प्रेम पासवान की मौके पर ही मौत हो गयी. आनन-फानन में परिजन दोनों को निजी हॉस्पिटल ले गये. वहां प्रेम पासवान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर रूप से जख्मी ललन सिंह का इलाज चल रहा है.


उग्र लोगों ने घंटों रखा सड़क जाम

इधर दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल महुली साईं मंदिर के सामने सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गये. आक्रोशित लोगों ने पटना गया पुनपुन मुख्य मार्ग एन एच 83 को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने आगजनी करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के लोगों को सुनने के लिए कोई तैयार नहीं था. घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.

जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी 

बताया जा रहा है कि किसी विवादित जमीन को लेकर यह हत्या हुई है. पटना सदर एडिशनल एसपी ने हत्या की वारदात पर कहा कि फिलहाल हत्या के कारण के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस टीम आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है. परसा बाजार थाना पुलिस का कहना है कि अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही हत्या के कारणों का पता चल जायेगा. साथ ही वारदात करनेवाले गुनहगारों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें