पटना: बिहार के आप सुधी पाठकों के भरोसे और विश्वास के कारण प्रभात खबर अखबार राज्य में रोज नये कीर्तिमान गढ़ रहा है. पाठकों का विश्वास ही है जिसके कारण आपके अखबार की बादशाहत अभी भी बरकरार है. एबीसी (जनवरी-जून वर्सेज जुलाई-दिसंबर 2022) के अनुसार बिहार में प्रभात खबर ने सर्कुलेशन में दो प्रतिशत की बढ़त हासिल की है. जबकि, अन्य प्रतिद्वंदी अखबारों काफी पीछे रह गए हैं. दैनिक जागरण सर्कुलेशन में कोई वृद्धि नहीं हुई है. जबकि, हिन्दुस्तान के सर्कुलेशन में करीब आठ प्रतिशत की कमी आयी है. जबकि, झारखंड में प्रभात खबर की सबसे ज्यादा सर्कुलेशन है.
झारखंड में भी नंबर वन है प्रभात खबर
पाठकों के स्नेह के कारण प्रभात खबर की बादशाहत आज भी बरकरार है. आपके भरोसे और विश्वास के कारण ही, प्रभात खबर राज्य में सबसे ज्यादा बिकता है. जुलाई-दिसंबर 2022 के अनुसार प्रतिदिन प्रभात खबर की 2,72,426 कॉपियां बिकी हैं. जबकि, हिन्दुस्तान व दैनिक जागरण दोनों को मिलाकर प्रतिदिन 2,62,755 कॉपियां ही बाजार बिकी हैं.

बिहार-झारखंड में भरोसे का नाम बना है प्रभात खबर
बिहार में प्रभात खबर सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है. जबकि, झारखंड में सबसे ज्यादा कॉपियां बिक रही है. इससे पता चलता है कि आपका अखबार बिहार-झारखंड में भरोसे का नाम बना गया. हमारी खबरों पर पाठकों को सबसे ज्यादा भरोसा है. यही कारण है कि एबीसी (जनवरी-जून वर्सेज जुलाई-दिसंबर 2022) के अनुसार बिहार में प्रभात खबर ने सर्कुलेशन में दो प्रतिशत की बड़ी बढ़त हासिल की है.