25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में चार हजार डाककर्मी बिना ड्यूटी उठा रहे वेतन, जांच के बाद अब होगी कार्रवाई

बिहार सर्किल में राज्य में 8068 शाखा डाकघर हैं, लेकिन दो हजार से अधिक शाखा डाकघर खुलते ही नहीं हैं. जबकि कर्मचारी पूरे माह का वेतन उठा रहे हैं. यह हाल तब है, जब लॉगिन के माध्यम से डाकघराें का कामकाज होता है. यह खुलासा डाक विभाग को पिछले दिनों मिली शिकायत की हुई जांच में हुआ है.

सुबोध कुमार नंदन. पटना. बिहार सर्किल में राज्य में 8068 शाखा डाकघर हैं, लेकिन दो हजार से अधिक शाखा डाकघर खुलते ही नहीं हैं. जबकि कर्मचारी पूरे माह का वेतन उठा रहे हैं. यह हाल तब है, जब लॉगिन के माध्यम से डाकघराें का कामकाज होता है. यह खुलासा डाक विभाग को पिछले दिनों मिली शिकायत की हुई जांच में हुआ है. मामला सामने आने के बाद डाक विभाग (बिहार सर्किल) के वरीय अधिकारी सकते में हैं.

लगभग 26% शाखा डाकघर खुले ही नहीं

13 जुलाई को आयी शाखा डाकघर नॉट लॉगिन रिपोर्ट के मुताबिक 12 जुलाई को राज्य में कुल शाखा डाकघर की संख्या 8068 है, लेकिन 2068 डाकघर के कर्मचारियाें ने लॉगिन ही नहीं किया. इस तरह देखा जाये, तो लगभग 26% शाखा डाकघर खुले ही नहीं. जानकारी के अनुसार एक शाखा डाकघर में दो कर्मचारी होते हैं. एक शाखा डाकपाल और सहायक डाकपाल तैनात होते हैं. ऐसे में 4000 कर्मी बिना काम के वेतन उठा रहे हैं.

केवल 1086 डाकघर 12 जुलाई को बंद रहे

अधिकारियों के अनुसार विभाग ने शाखा डाकघरों के कामकाज को पारदर्शी बनाने व निगरानी रखने के लिए आरआइसीटी डिवाइस से लैस किया है और रोज मुख्यालय को रिपोर्ट देनी है. जानकारी के अनुसार सबसे खराब स्थिति नाॅर्थ रीजन का है. इसके तहत आठ डिवीजन हैं और 2824 शाखा डाकघर हैं, लेकिन इनमें से केवल 1086 डाकघर 12 जुलाई को बंद रहे.

मुख्य बातें

  • 8068 शाखा डाकघरों में से 2068 का लॉगिन ही नहीं हुआ

  • डाकघर बंद होने से हर दिन डाक विभाग को लाखों रुपये का नुकसान

  • जांच कर कर्मचारियों का वेतन काटने के साथ विभागीय कार्रवाई भी होगी

12 जुलाई को शाखा डाकघरों का हाल

रीजन डिवीजन शाखा डाकघर नहीं खुले

  • नाॅर्थ 08 2824 1086

  • सेंट्रल 07 2106 396

  • इस्ट 09 3138 604

जांच के बाद कार्रवाई

सेंट्रल रीजन में कुल सात डिवीजन हैं. इसके तहत 2106 शाखा डाकघर हैं. लेकिन, 396 डाकघर खुले ही नहीं. इस्ट रीजन में कुल 9 डिवीजन हैं. इसके अधीन 3138 शाखा डाकघर हैं. इनमें से 604 डाकघर के कर्मचारियों ने डाकघर का लॉगिन किया ही नहीं. इसे लेकर शाखा डाकघर में बैठक हुई, इसके बावजूद सुधार नहीं हुआ है. 19 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार 8068 शाखा डाकघर में से 1664 शाखा डाकघर का लॉगिन कर्मचारियों ने नहीं किया है. इस संबंध में वरीय अधिकारियों की मानें, तो मामला काफी गंभीर है. जांच कर कर्मियों कावेतन काटा जायेगा और विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें