27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहटा. सड़क हादसे में युवक की मौत, सड़क जाम

patna news: बिहटा. सोमवार को बिहटा के आइआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहटा-लई मुख्य मार्ग पर दिलावरपुर गांव के पास अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दिया.

बिहटा. सोमवार को बिहटा के आइआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहटा-लई मुख्य मार्ग पर दिलावरपुर गांव के पास अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद कार सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गयी. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल कार चालक को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक की पहचान दयालपुर गांव निवासी 50 वर्षीय तेजन यादव के रूप में हुई है. वहीं घायल चालक की पहचान कालीगंज निवासी ग्रामीण चिकित्सक डॉ अजय कुमार के पुत्र के रूप में हुई है, जो कार से बिहटा की ओर जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा आटा चक्की मिल के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार कार ने तेजन यादव को टक्कर मार दिया. इसके बाद घटना स्थल पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी की और घंटों हंगामा किया. हैरानी की बात यह रही कि घटना के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस को सूचना दिये बिना आपसी सहमति से मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की. न सिर्फ शव को वहां से ले जाया गया बल्कि दुर्घटनाग्रस्त कार को भी मौके से हटाकर फरार कर दिया गया. थाना प्रभारी शिव शंकर कुमार ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. फिर भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की पहचान के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel