पटना सिटी. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि स्वरोजगार प्रोत्साहन योजना के लिए सिलाई मशीन वितरण का कार्य हो रहा है. निश्चित तौर पर आत्मनिर्भर बनाने व स्वरोजगार मुहैया कराने के अभियान को बल मिलेगा. राज्यपाल सोमवार को मालसलामी स्थित बिहारी जी मिल्स पर स्वरोजगार व आत्मनिर्भर बनाने के तहत दो हजार जरूरतमंद महिलाओं व पुरुषों के बीच सिलाई मशीन का वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कही. विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि ऐसे कल्याणकारी योजना में मुख्य भूमिका निभाती रही है. बिहार के आर्थिक वा औद्योगिक विकास में भी ऐसी संस्था की प्रतिभागिता दिख रही है. अतिथियों का स्वागत करते हुए एसौचैम बिहार के अध्यक्ष विवेक साह ने कहा कि ईकाइ की स्थापना के साथ एसौचैम ने राज्य के आर्थिक व औद्योगिक विकास के लिए 2030 तक का रोडमैप तैयार किया है. श्री बिहारी जी मिल्स वर्ष 2023 से ही स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सिलाई मशीन का वितरण कर रही है. मिशन आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वरोजगार प्रोत्साहन योजना में ऑफ लाइन और ऑन लाइन शामिल हुए 700 लाभार्थियों में सिलाई मशीन का वितरण किया. सिलाई मशीन दो हजार लोगों में बंटेगी. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत बिहारी जी मिल्स रमन प्रकाश साह ने प्रतीक चिह्न व दुशाला देकर किया. बिहार के चेयरमैन गौरव साह ने धन्यवाद ज्ञापित किया. आयोजन में पंकज साह, रौनक साह, गोविंद कानोडिया के साथ एसोचैम के पदाधिकारी और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है