संवाददाता, पटना
लड़कियों को अगवा कर कोलकाता के सोनागाछी (रेड लाइट एरिया)सप्लाइ करने वाले गैंग का कदमकुआं थाने की पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गिरोह की सरगना बख्तियारपुर की 50 वर्षीया महिला प्रतिमा कुमारी है. प्रतिमा एक कचरा चुनने वाले दरभंगा निवासी 20 वर्षीय कन्हैया कुमार को साथ में रखकर लड़कियों को अगवा कर सोनागाछी में बेचने का धंधा करती थी. इस गिरोह में एक और शातिर है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला पहले भी पटना जंक्शन जीआरपी से जेल जा चुकी है. उस वक्त भी लड़की को सप्लाइ करने के मामले में गिरफ्तार हुई थी. दोनों दिन भर लड़कियों को टारगेट करने में लगे रहते थे और रात को स्टेशन पर जाकर सो जाते थे.BREAKING NEWS
पटना से लड़कियों को अगवा कर कोलकाता के रेड लाइट एरिया में बेचती थी, गैंग की सरगना गिरफ्तार
पुलिस ने पटना से लड़कियों को अगवा कर कोलकाता के सोनागाछी में बेचने वाले गैंग की सरगना बख्तियारपुर की महिला प्रतिमा कुमारी को गिरफ्तार किया है. उसका एक सहयोगी भी पकड़ा गया है, जबकि एक और शातिर की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement