रवींद्र भवन के सभागार में महिला सम्मान-सह-वैश्य उपजाति एकीकरण सम्मेलन संवाददाता,पटना राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि वैश्य समाज की महान विरासत रही है. कहा कि बिना वैश्य समाज के सहयोग के भारत आर्थिक रूप से महान नहीं बन सकता है. इस दौरान उन्होंने वैश्य महासभा की तरफ से नारी सम्मान तथा सशक्तिकरण की पहल का सराहना की. राज्यपाल ने यह बातें वैश्य महासभा बिहार के तत्वाधान में रविवार को रविन्द्र भवन के सभागार में महिला सम्मान-सह-वैश्य उपजाति एकीकरण सम्मेलन के दौरान कही. इससे पहले कार्यक्रम का उद्धाटन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने दीप प्रज्वलित करके किया. कार्यक्रम के दौरान बीपीएससी में चयनित वैश्य समाज की महिलाओं को राज्यपाल ने सम्मानित किया. इस अवसर पर विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि आज वैश्य समाज सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है. पटना की महापौर सीता साहू ने कहा कि वैश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम सक्षम बनाने की जरूरत है. वैश्य महासभा बिहार के अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार ने कहा कि हमारा संगठन 22% वैश्य समाज जो कई उपजातियां और वर्गों में बांटा हुआ है, उसके एकीकरण में लगा हुआ है. महासभा की महिला अध्यक्ष कोमल बरनवाल ने कहा कि वैश्य महिलाएं ने समाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है. उन्हें सम्मानित कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. वैश्य महिला महासभा के महामंत्री रीता जैन ने कहा कि बिहार महिला सशक्तिकरण का एक रोल मॉडल है. मौके पर डॉक्टर हेमंत केसरी, प्रोफेसर संजय कुमार, डॉ रविंद्र प्रसाद प्रिंसिपल, डॉ दीपक कुमार डॉ जगन्नाथ गुप्ता, डॉ पूनम डॉक्टर अजय गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

