संवाददाता, पटना भाजपा के प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम नारायण सिंह ने अपने आग्रह तथा आम जनमानस की भावनाओं का सम्मान करते हुए बड़कीसलैया एवं अंकोरहा रेलवे स्टेशनों पर पुनः ट्रेन ठहराव की दिशा में किये गये सकारात्मक पहल का स्वागत किया है. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार भेंट कर उन्होंने उनका हार्दिक धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया. साथ ही अन्य ट्रेनों के ठहराव से संबंधित शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए उनका ध्यान आकर्षित कर विशेष आग्रह भी किया. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का यह कदम सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की भावना को और अधिक सशक्त करता है. यह पहल निश्चित ही क्षेत्रीय यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी तथा स्थानीय जनमानस के लंबे समय से चले आ रहे मांग को पूरा करने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

