संवाददाता,पटना
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी की तरफ से माई-बहिन योजना और युवा संवाद के फार्म भरवाये जा रहे हैं. इस पर सत्ता पक्ष के नेता अनावश्यक रूप से आपत्ति कर रहे हैं. हमें उनकी आपत्तियों की परवाह नहीं है. हम फार्म भरवाते रहेंगे. सरकार बनेगी तो संबंधित लोगों को लाभ देंगे. अगर हमारे वर्करों को कोई फार्म भरवाने से रोकेगा तो हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे.
हम डरने वाले नहीं हैं. इसके लिए जो भी अधिकारी हमारे कार्यकर्ताओं को धमकायेगा तो उसे कोर्ट तक खींच कर ले जायेंगे.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि फार्म भर रहे हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कराया जा रहा है. कहा कि कार्यकर्ताओं को इससे डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को क्या हाउस अरेस्ट रखा गया है? वे सामने क्यों नहीं आ रहे हैं. क्या वे बीमार हैं? है तो उनका हेल्थ बुलेटिन आना चाहिए. तेजस्वी ने जोर देकर कहा कि एसआइआर के लिए आधार कार्ड को भी दस्तावेज के रूप में मान्यता मिलना अच्छी खबर है. उन्होंने कहा कि यह हमारी बड़ी जीत है. इसके लिए उन्होंने न्यायालय को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने यह बातें पटना एयरपोर्ट के संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

