Bihar Politics: बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही नेता विरोधी दल राबड़ी देवी ने नए मंत्रियों को शुभकामनाएं और बधाई दी. उन्होंने इस क्रम में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को भी बधाई दी और उन्हें भाई बताया. उन्होंने कहा, “भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल हमें दीदी बोलते हैं, हम उनको भैया मानते हैं. उनको भी हृदय से बधाई और शुभकामना देते हैं. पार्टी की तरफ से भी और लालू यादव की तरफ से भी.” इस दौरान सभापति अवधेश नारायण सिंह ने राबड़ी देवी से सवाल किया कि दिलीप जायसवाल को आप भाई मानती हैं? इस पर राबड़ी देवी ने ‘हां’ कहा. इसके बाद सभापति ने कहा कि तब लालू यादव के रिश्ते में दिलीप जायसवाल क्या लगेंगे? इस सवाल को सुनते ही सदन के अंदर मौजूद सदस्य जमकर ठहाके लगाने लगे. इस पर राबड़ी देवी ने कहा कि अब वे क्या लगेंगे, वे जाने. देखें Video:
इसे भी देखें: Video: पुलिस की स्कॉर्पियो से शराब बरामद! एंटी लिकर टास्क फोर्स के उड़े होश
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया