महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का समापन सोमवार को पटना में हुआ. दूर-दराज से विपक्षी दलों के समर्थक पटना पहुंचे. राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के शीर्ष नेताओं ने पटना में पैदल मार्च किया. जनसभा का भी आयोजन इस दौरान किया गया. सोमवार को राजद समर्थक अलग-अलग अंदाज में भी इस यात्रा में शामिल होने पहुंचे. कोई भैंस की सवारी करते हुए तो कोई राजद के रंग में रंगे बैल को लेकर आए. बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे ये समर्थक तेजस्वी यादव के समर्थन में नारे लगा रहे थे.
राजद के समर्थक कुछ इस अंदाज में भैंस और बैलगाड़ी पर सवार होकर वोटर अधिकार यात्रा के समापन कार्यक्रम में पटना पहुंचे. pic.twitter.com/lRvrDXHzrV
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) September 1, 2025

