पटना. वीआइपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने मंत्री जीवेश मिश्रा द्वारा एक यूटूबर के पिटाई गाली-गलौज किये जाने को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता जीवेश मिश्रा को कालिख लगायेंगे. उन्होंने कहा कि सहनी समाज से आने वाले यूट्यूबर की गलती मात्र इतनी थी कि उसने क्षेत्र के सड़क निर्माण को लेकर प्रश्न पूछा था. इस मामले की प्राथमिकी भी तब दर्ज हुई जब तेजस्वी खुद थाना पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

