संवाददाता, पटना बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार के तहत सहायक अभियंता (असैनिक) के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर दस्तावेज सत्यापन के लिए अतिरिक्त आमंत्रित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 18 और 19 दिसंबर 2024 को आयोजित परीक्षा के बाद 148 अभ्यर्थियों की प्रारंभिक सूची पहले ही प्रकाशित की जा चुकी थी. अब राज्य सरकार के निर्देशानुसार महिला अभ्यर्थियों को 35% आरक्षण के अनुपालन में आठ और महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया गया है. इन अभ्यर्थियों को 25 जुलाई को आयोग द्वारा निर्धारित केंद्र पर अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है