बिहार के वैशाली में एक सड़क हादसे में नयी-नवेली दुल्हन समेत चार लोगों की मौत हो गयी. शादी संपन्न होने के बाद दुल्हन को लेकर सभी वापस लौट रहे थे. इस दौरान हाजीपुर के जंदाहा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे का शिकार सभी बन गए. एक ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें कार सवार सात लोगों में चार लोगों की मौत हो गयी.
दुल्हन समेत 4 लोगों की मौत
मृतकों में नयी-नवेली दुल्हन समेत चार लोग शामिल हैं. मृतका दुल्हन मधेपुरा जिला के ललिया वार्ड नंबर 4 पीर नगर निवासी हंसराज मंडल की पुत्री थी. वहीं अन्य मृतकों की पहचान क्रांति कुमार की पत्नी बबिता देवी (उम्र 38), सोनाक्षी कुमारी (उम्र 8 वर्ष) और मोना देवी (उम्र 45 वर्ष) के रूप में हुई है.
ALSO READ: ‘सब ठीक कर दिया जाएगा…’ बिहार की राजनीति में आते ही पुलिसिया अंदाज में शिवदीप लांडे की चेतावनी
सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
वैशाली के जंदाहा थाना क्षेत्र में ट्रक और स्विफ्ट कार में भीषण टक्कर हो गई. जिसमें कार पर सवार सात लोग में से चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हादसे में तीन लोग घायल हैं. इस हादसे में दुल्हन की भी मौत हो गयी.
शादी के बाद दुल्हन के साथ लौट रही थी बारात
मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार लोग भागलपुर जिला के नवगछिया से आ रहे थे. जहां स्थित एक मंदिर में शादी संपन्न हुई थी. शादी कराकर अपने घर बिदुपुर सभी लौट रहे थे. बिदुपुर से 15 किलोमीटर पहले ही यह हादसा हो गया.
दुल्हन की उठी अर्थी, दूल्हा अस्पताल में भर्ती
दूल्हा के घर में सब नयी बहू का इंतजार कर रहे थे. दुल्हन शादी के जोड़े में अपने ससुराल जा रही थी. लेकिन काल ने बीच रास्ते में ही उसे निगल लिया. विवाह घर की खुशी मातम में पसर गयी. डोली उठने के ठीक बाद उसकी अर्थी उठ गयी. वहीं हादसे में दूल्हा जख्मी है. दूल्हा दीनानाथ समेत तीन लोग घायल हैं जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.