UPSC सिविल सर्विस परीक्षा में टॉपर रहे बिहार निवासी शुभम कुमार अब नयी पारी की शुरुआत कर चुके हैं. शुभम कुमार ने 1 जून को शादी रचा ली. शुभम कुमार की दुल्हन प्रियांगी मेहता BPSC परीक्षा की टॉपर रही हैं.
प्रियांगी रही हैं BPSC टॉपर
बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले शुभम पटना की रहने वाली प्रियांगी मेहता के साथ इस पवित्र बंधन में बंधे हैं. प्रियांगी मेहता 68वीं बीपीएससी की टॉपर रही हैं. यूपीएससी की परीक्षा में भी बाद में उन्होंने बाजी मारी थी.
ALSO READ: Photos: UPSC टॉपर शुभम कुमार की शादी की तस्वीरें, दुल्हन बनी BPSC टॉपर रही प्रियांगी


कौन है शुभम की दुल्हन प्रियांगी?
शुभम कुमार की पत्नी प्रियांगी मेहता ने 68वीं बीपीएससी परीक्षा में पहला रैंक हासिल किया था. पटना सिटी के संदलपुर में देवी स्थान के पास प्रियांगी मेहता का घर है. वो मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं. उन्होंने सेल्फ स्टडी से ही बीपीएससी परीक्षा में टॉप रैंक ले लिया था. प्रियांगी ने BPSC में टॉप किया लेकिन उनका लक्ष्य UPSC था. जब BPSC का रिजल्ट आया तब भी प्रियांगी यूपीएससी के इंटरव्यू की तैयारी में जुटी थीं. बाद में उन्हें सफलता भी मिली और UPSC सिविल सर्विस परीक्षा में उन्हें 261वां रैंक हासिल हुआ था.

प्रियांगी की शिक्षा और परिवार को जानिए…
प्रियांगी के पिता मिथिलेश कुमार इलेक्ट्रोनिक रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं और उनकी मां गृहिणी हैं. प्रियांगी के दादा राजेश्वर प्रसाद सचिवालय में कार्यरत थे. वो रेवेन्यू डिपार्टमेंट में कलर्क के पद से रिटायर हुए थे. BPSC में टॉपर बनने के बाद प्रियांगी को रेवेन्यू ऑफिसर बनने का ही मौका मिला था. प्रियांगी ने सत्यम इंटरनेशनल स्कूल से दसवीं की पढ़ाई पूरी करके बिहार बोर्ड से इंटर किया. उन्होंने अरविंद महिला कॉलेज से आर्ट्स (ह्यूमैनिटीज) से 12वीं किया था. वो सेकेंड डिविजन से पास हुई थीं. इसके बाद प्रियांगी ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू ) से ग्रेजुएशन किया. पोलिटिकल साइंस से स्नातक की डिग्री उन्होंने ली थी.