पटना. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से यूजीसी नेट जून 2025 का रिजल्ट 22 जुलाई को वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया जायेगा. पहले 21 जुलाई को रिजल्ट जारी होना था. यूजीसी नेट रिजल्ट जारी होने के साथ ही एनटीए की ओर से कैटेगरी के अनुसार कटऑफ अंक भी जारी किये जायेंगे, जो अभ्यर्थी निर्धारित कटऑफ मार्क्स प्राप्त कर लेंगे उनको परीक्षा के लिए सफल माना जायेगा. इस एग्जाम के जरिये अभ्यर्थी तीन कैटेगरी असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी एडमिशन और पीएचडी एडमिशन के लिए क्वालीफाई होंगे. यूजीसी नेट एग्जाम 25, 26, 27, 28 व 29 जून 2025 को करवाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

