पटना. जन सुराज ने सोमवार को पार्टी के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा की. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बताया कि पार्टी की स्टेट कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से पूर्णिया के पूर्व भाजपा सांसद उदय सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. उन्होंने कहा कि उदय सिंह के पार्टी में शामिल होने से जन सुराज अभियान को मजबूती मिलेगी. साथ ही उनका व्यक्तिगत बोझ भी थोड़ा कम होगा. अब पार्टी चलाने की जिम्मेदारी उदय सिंह और आरसीपी सिंह जैसे पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं पर होगी. वे खुद मंगलवार से जेपी की जन्मभूमि सिताब दियारा से 120 दिवसीय बिहार बदलाव यात्रा पर निकलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है