23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिक्रम. दो युवकों की गोली मारकर हत्या

patna news: बिक्रम. थाना क्षेत्र के मंझौली सिघाड़ा मार्ग पर गुरला स्थान के समीप सोमवार की देर रात अपराधियों ने बाइक सवार दो युवकों को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया.

बिक्रम. थाना क्षेत्र के मंझौली सिघाड़ा मार्ग पर गुरला स्थान के समीप सोमवार की देर रात अपराधियों ने बाइक सवार दो युवकों को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी तब हुई जब मंगलवार को अहले सुबह महिलाएं टहलने के लिए निकली थी. दोनों युवकों का शव सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा था. वहीं पास में एक बाइक भी गड्ढे में गिरी थी. दो युवकों का शव पड़े होने की सूचना पर घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने उसकी सूचना 112 पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार के साथ पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा. मृतक के पास से पुलिस को मोबाइल मिला जिसकी सहायता से उनकी पहचान की गयी. युवकों की पहचान बाघाकोल फरीदपुर गांव के रामनाथ यादव के पुत्र सोनू कुमार (30 वर्ष) व रामनरेश राय के पुत्र रौशन कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई.

पुलिस घटना की सूचना परिवारवालों को देने के बाद शव को बिक्रम थाना में लेकर पहुंची. शव के पहुंचते ही स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गये और बिक्रम शहीद चौक को जाम कर दिया. वहीं थाना के सामने उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस वालों के खिलाफ आक्रोश जताया. ग्रामीणों द्वारा एसएसपी के आने की मांग की जा रही थी. हालांकि एसपी के आने के कुछ देर पहले ही घंटा भर के बाद सड़क जाम छुड़ा दिया गया. बिक्रम थाना में शव के पहुंचते ही दोनों मृतकों के परिवार वाले बिलखते हुए देखे गये. सीनियर एसपी अवकाश कुमार, सिटी एसपी, डीएसपी पालीगंज-2 सहित नौबतपुर, बिक्रम, रानीतालाब, दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तकनीकी जांच की है. पुलिस को घटनास्थल से लगभग 11 खोखे मिलने की बात कही गयी है. बताया जाता है कि दोनों को छह-छह गोली लगी हैं. पटना एफएसएल की टीम सारे सबूत इकट्ठा करने में लग गयी है.

उक्त घटना के संबंध में सीनियर एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि हत्या के पीछे किसका हाथ है अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है. तकनीकी जांच एवं परिवार वालों के बयान के बाद अपराधियों को बहुत जल्द पकड़ लिया जायेगा. बहरहाल इस घटना को पूर्व में हुए चौकीदार धर्मेंद्र पासवान की हत्या से भी मामला जुड़ा प्रतीत हो रहा है. हत्या के शिकार सोनू कुमार, धर्मेंद्र पासवान की हत्या का मुख्य अभियुक्त था. वहीं रौशन सोनू का साथी बताया जाता है. उस हत्या में इनकी भी संलिप्तता की बात कही गयी थी. बताया जाता है कि धर्मेंद्र कुमार के केस को आपसी सुलह की बात कहकर सोनू और रौशन को बुलाया गया था. देर रात दोनों बघाकोल से उनलोगों से मिलने के लिए निकले थे. तभी सुनियोजित ढंग से बीच में ही अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और गोलियों से छलनी कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel