पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि छपरा और पटना के बीच गंगा नदी पर आने वाले दिनों में दो और पुल बनेंगे. एक मनेर में, तो दूसरा दीघा में बनेगा, जो छपरा को सीधे जोड़ेगा. इसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आने वाले दिनों में टेंडर भी हो जायेगा. पहले पटना से छपरा आने-जाने के लिए पहले एकमात्र पुल गांधी सेतु था. अभी तीन हैं. दीघा व बबुरा पुल बन चुके हैं. दो और बनने के बाद कुल पांच पुल हो जायेंगे.
श्री यादव रविवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये तरैया विधानसभा क्षेत्र कीवर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग व आपसी समन्वय से बिहार का तेजी से चौतरफा विकास हो रहा. राज्य की सड़कें विकास की नजीर पेश करती हैं, लेकिन विपक्ष को यह रास नही आता. विपक्ष जमीन पर नहीं बोलता. इसके नेता अब ट्विटर पर बोलते हैं. उन्हें बताना चाहिए कि 15 वर्षों के उनके शासन में विकास के क्या काम हुए. श्री यादव ने कहा कि कोरोना को लेकर लगे लॉकडाउन में केंद्र और बिहार सरकार ने पीड़ितों के लिए जो काम किये हैं, वे लोगों की जुबान पर हैं. रैली को संबोधित करते हुए संसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार विकास कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है.